21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर लांच होगा

(फोटो 5 पर)कोलकाता. भूतपूर्व ब्यूरोक्रेट और इंटरप्रेन्योर चंद्रशेखर बालागोपाल ने पच्चीस वर्ष पूर्व जहां से अपनी आइएएस की यात्रा प्रारंभ की थी, आज वहीं पर वे एक गैरलाभकारी संस्थान इंफाल बिजनेस इनक्टूबेशन सेंटर (आइबीआइसी) की स्थापना कर रहे हैं, जो भारत के समूचे उत्तर पूर्व क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए बिजनेस और कॉमर्स के […]

(फोटो 5 पर)कोलकाता. भूतपूर्व ब्यूरोक्रेट और इंटरप्रेन्योर चंद्रशेखर बालागोपाल ने पच्चीस वर्ष पूर्व जहां से अपनी आइएएस की यात्रा प्रारंभ की थी, आज वहीं पर वे एक गैरलाभकारी संस्थान इंफाल बिजनेस इनक्टूबेशन सेंटर (आइबीआइसी) की स्थापना कर रहे हैं, जो भारत के समूचे उत्तर पूर्व क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए बिजनेस और कॉमर्स के नए रास्ते खोल कर उनके विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा. आइबीआइसी के जरिये चंद्रशेखर अपने प्रशासनिक और सफल व्यापारिक अनुभवों का प्रयोग इस क्षेत्र में उद्यमशीलता के विकास के लिए करेंगे. उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य परंपरागत रूप से मजबूत क्षेत्रों जैसे टूरिज्म, हैंडीक्राफ्ट, एथनिक फैब्रिक डिजाइन, बम्बू फर्नीचर आदि में इनक्यूबेशन के ईकोसिस्टम का विकास करके सोशो-बिजनेस वेंचर्स को बढ़ावा देना है. आईबीआईसी को टूरिज्म, हैंडीक्राफ्ट, एथनिक डिजाईन, बम्बू फर्नीचर, कृषि उत्पादों आदि के साथ स्वास्थ, परिवहन और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में विकास की संभावनाएं दिख रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें