कोलकाता: पुलिस की इजाजत के बिना पेंटिंग बना कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के आरोप में हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने एक छात्र संगठन के 10 समर्थकों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. आरोप है कि मेट्रो चैनल से हटाने के दौरान कई समर्थकों ने हाथ में मौजूद पेंटिंग के रंग पुलिस कर्मियों के सफेद वरदी व उनके शरीर में लगा दिये. इसके कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया. घटना सोमवार दोपहर 12.15 बजे की है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कामदुनी में दुष्कर्म की घटना व राज्य में लगातार लचर होती कानून व्यवस्था के खिलाफ में नक्सल समर्थित छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (एआइएसए) के 12 से 15 समर्थक धर्मतला के मेट्रो चैनल में एकजुट हुए थे. सरकार की विफलता के विरोध में यहां बैठ कर पेंटिंग बना कर विरोध प्रदर्शन करनेवाले थे. उन्हें वहां से हटाने पर संगठन के छात्रों ने अपने अधिकार भंग करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से उलझ पड़े. विशेष व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) जावेद शमीम ने बताया कि पुलिस की इजाजत के बिना मेट्रो चैनल में कार्यक्रम के लिए उन्हें मना किया गया था. विकल्प के तौर पर उन छात्र संगठन के समर्थकों को मेट्रो चैनल के पास स्थित वाई रोड में प्रदर्शन के लिए पेंटिंग बनाने का आवेदन किया गया था, लेकिन वे मेट्रो चैनल से हट कर दूसरे स्थान पर सभा करने की बात नहीं माने. अंत में बाध्य होकर पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा. गिरफ्तार करने के बाद सभी को कोलकाता पुलिस मुख्यालय लाल बाजार के सेंट्रल लॉक अप में लाया गया. उधर, कालिख पोतने की इस घटना से पुलिस कर्मियों में काफी रोष देखा गया.
ज्ञात हो कि हाल ही में कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने सभी पार्टी के नेताओं के साथ बैठ कर मेट्रो चैनल में कोई भी सभा या बैठक करने पर पाबंदी लगा देने की जानकारी दी थी. इसके बाद से मेट्रो चैनल में किसी भी पार्टी के तरफ से सभा नहीं की जा रही.