कोलकाता : कलकत्ता स्टाक एक्सचेंज (सीएसई) एक नई डिपाजिटरी भागीदार फर्म के साथ जल्द दोबारा कारोबार शुरु होने की तैयारी में है. सीएसई बोर्ड के एक सदस्य ने बताया, ‘‘कारोबार और निपटान प्रणाली का पूर्वाभ्यास शुरु कर दिया गया है. नए डिपाजिटरी के साथ ढांचा पूरी तरह तैयार है. हमें औपचारिक रुप से सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा कि सीएसई की डिपाजिटरी इंडियन क्लियरिंग कारपोरेशन लि. ने सेबी के पास मंजूरी के लिए पिछले सप्ताह आवेदन किया है. एक्सचेंज में कारोबार 4 अप्रैल से बंद है. सेबी ने एक्सचेंज को नियामकीय शर्तों को पूरा करने तक कारोबार बंद रखने को कहा है.