फोटो है कोलकाता : कोल इंडिया राष्ट्रीयकरण संशोधन विधेयक के खिलाफ कोल इंडिया के श्रमिक संगठनों ने आगामी 13 जनवरी 2015 को हड़ताल का आ ान किया है. मंगलवार को ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन के बैनर तले कोल इंडिया के कर्मचारियों ने मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष अरुणालोक बनर्जी ने बताया कि केंद्र सरकार ने कोल इंडिया राष्ट्रीयकरण संशोधन विधेयक पेश कर कंपनी के अधिकार को खत्म करना चाहती है. यह विधेयक लागू होने से निजी देशी व विदेशी कंपनियां कोयला खनन के साथ ही इसे खुले बाजार में बेच भी पायेंगी. इससे कोल इंडिया को भविष्य में काफी नुकसान हो सकता है. इसके साथ ही फेडरेशन ने कोल इंडिया में हो रहे विनिवेश व इसके पुनर्गठन का विरोध किया है. उन्होंने दावा किया है कि आगामी 13 जनवरी को होनेवाले हड़ताल में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि 13 जनवरी के पहले कोल इंडिया व इसके अनुषंगी कंपनियों के कार्यालयों में कर्मचारियों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. 12 जनवरी को सभी कर्मचारी काला बैच पहन कर कार्यालय पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे. फेडरेशन के सचिव श्यामल दत्ता सहित अन्य कर्मचारियों ने साथ मिल कर प्रदर्शन किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
13 जनवरी को कोल इंडिया में हड़ताल का आह्वान
फोटो है कोलकाता : कोल इंडिया राष्ट्रीयकरण संशोधन विधेयक के खिलाफ कोल इंडिया के श्रमिक संगठनों ने आगामी 13 जनवरी 2015 को हड़ताल का आ ान किया है. मंगलवार को ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन के बैनर तले कोल इंडिया के कर्मचारियों ने मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement