27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा मामले को अन्य राज्य मंे ट्रांसफर के लिए सीबीआइ कर सकती है अपील

(स्पेशल पेज व यहां के लिए) कोलकाता. सारधा मामले को अन्य राज्य में स्थानांतरण के लिए सुप्रीम कोर्ट में सीबीआइ की ओर से अपील की जा सकती है. तृणमूल के आला नेताओं की गिरफ्तारी शुरू होने के बाद से सीबीआइ को कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था की चिंता सताने लगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के […]

(स्पेशल पेज व यहां के लिए) कोलकाता. सारधा मामले को अन्य राज्य में स्थानांतरण के लिए सुप्रीम कोर्ट में सीबीआइ की ओर से अपील की जा सकती है. तृणमूल के आला नेताओं की गिरफ्तारी शुरू होने के बाद से सीबीआइ को कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था की चिंता सताने लगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआइ को राज्य सरकार से इस मामले मंे कोई सहयोग हासिल नहीं हो रहा है. मदन मित्रा की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह समूचे कोलकाता व उसके आसपास विरोध प्रदर्शन हुए तथा अलीपुर अदालत परिसर में सीबीआइ को तृणमूल कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा, उससे उसकी चिंताएं बढ़ गयी हैं. राज्य सरकार पर सीबीआइ को मदद तो दूर राह में रोड़े अटकाने के आरोप लग रहे हैं. सीबीआइ को जयललिता के मामले का भरोसा है, जिसमें मामले की सुनवाई को तमिलनाडु से बेंगलुरु स्थानांतरित कर दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआइ इस पर विचार कर रही है कि मामले की सुनवाई को बंगाल के बाहर कराये जाने के लिए अपील की जाये. मदन मित्रा की गिरफ्तारी के पहले सीबीआइ अधिकारियों ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर बैठक की थी. उन्होंने जरूरत पड़ने पर और सुरक्षा की मांग करने का फैसला किया है. सीबीआइ ऑफिस के सामने राज्य की कानून राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य के विरोध प्रदर्शन के संबंध में सुप्रीम कोर्ट को पहले ही सीबीआइ द्वारा सूचित किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें