कोलकाता: कोलकाता पुलिस को शर्मसार करनेवाली एक और घटना सामने आयी है. इस बार कुछ बदमाश पुलिसवालों की पिटाई करके पुलिस वैन से अपने साथी को छुड़ा कर ले गये, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर समेत कई घायल हो गये. घटना हरिदेवपुर थाना इलाके की है.
पुलिस के मुताबिक हरिदेवपुर इलाके के मधुपुर कॉलोनी में एक सुनसान जगह पर बुधवार देर रात कुछ बदमाश शराब के नशे में किसी बात को लेकर उलझ पड़े और आपस में मारपीट करने लगे. घटना की जानकारी मिलने पर सब-इंस्पेक्टर मानिक लाल भौमिक के साथ कुछ कांस्टेबल वहां पहुंचे और दोनों गुट के लोगों को समझा कर मामला शांत करने में जुट गये. पुलिस को देखते ही बदमाशों के दोनों गुट ने एक साथ पुलिस पर हमला कर दिया.
इस बीच किसी तरह उनमें से डब्लू सिंह नामक मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर वैन में चढ़ाया. पुलिस वैन में डब्लू को देख कर इलाके के कुछ अज्ञात लोग और भड़क गये और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. बदमाश पुलिसवालों पर टूट पड़े. इसी बीच कुछ बदमाश पुलिस वैन में घुस कर पुलिसवालों के साथ मारपीट करते हुए गिरफ्तार डब्लू सिंह को छुड़ा लिये और अपने साथ ले कर फरार गये. जानकारी मिलने पर थाने से मौके पर अतिरिक्त फोर्स भेजी गयी. हालांकि तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे.
पुलिस की असमर्थता पर भड़के स्थानीय लोग
पुलिसवालों की असमर्थता को देख कर स्थानीय लोग भी भड़क गये और महिलाओं को साथ लेकर पुलिस के साथ फिर से हंगामा करने लगे. इधर महिला पुलिस नहीं होने के कारण वहां से पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.
एक आरोपी गिरफ्तार
पूरे मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि इस घटना में पुलिस ने हरिदेवपुर थाने में दो मामले दर्ज किये है. पहला मामला पुलिस के साथ मारपीट का व दूसरा मामला इलाके में हंगामा को लेकर है. इसमें इलाके में हंगामा करने के मामले में पुलिस ने कानू सेन गुप्ता को गिरफ्तार किया है, जबकि पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही उन बदमाशों को भी दबोच लिया जायेगा.