29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राइटर्स में हुई तृणमूल कांग्रेस की मीटिंग!

कोलकाता : राज्य को संचालित किये जानेवाला कार्यालय राइटर्स बिल्डिंग, जहां मुख्यमंत्री व मंत्री बैठते हैं और राज्य के विकास संबंधी कार्यो को करते हैं. वही राइटर्स बिल्डिंग मां-माटी-मानुष की सरकार आने के बाद अब धीरे-धीरे पार्टी कार्यालय के रूप में बदलता जा रहा है, क्योंकि राइटर्स बिल्डिंग में अब पार्टी मीटिंग भी होने लगी […]

कोलकाता : राज्य को संचालित किये जानेवाला कार्यालय राइटर्स बिल्डिंग, जहां मुख्यमंत्री व मंत्री बैठते हैं और राज्य के विकास संबंधी कार्यो को करते हैं. वही राइटर्स बिल्डिंग मां-माटी-मानुष की सरकार आने के बाद अब धीरे-धीरे पार्टी कार्यालय के रूप में बदलता जा रहा है, क्योंकि राइटर्स बिल्डिंग में अब पार्टी मीटिंग भी होने लगी हैं.

बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राइटर्स बिल्डिंग में उच्चस्तरीय बैठक हुई. लेकिन यह बैठक राज्य के विकास या सुरक्षा को लेकर नहीं, बल्कि आगामी पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की भूमिका को लेकर हुई.

इस बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा राज्य के मंत्रियों में पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम, परिवहन मंत्री मदन मित्र, कृषि मंत्री मलय घटक सहित अन्य मंत्रियों के साथ तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व सांसद मुकुल राय व सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों व तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की. बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई, यह पूछे जाने पर राज्य के मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने अलग-अलग बयान दिये.

तृणमूल के सांसद मुकुल राय व सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए सांसद कोटे की तहत खर्च की जानेवाली राशि के संबंध में चर्चा हुई. किस क्षेत्र में विकास के लिए कितना खर्च होगा, मुख्यमंत्री ने इस संबंध में विशेष निर्देश दिया है. वहीं, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि यह एक पार्टी मीटिंग थी, जिसमें पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें