कोलकाता/मालदा: नकली नोटों की बरामदगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार देर रात मालदा जिले में इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस ने दस लाख पांच हजार रुपये के नकली नोटों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया. वहीं, उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में एक लाख के नकली नोट बरामद किये गये. तस्करों को मालदा टाउन स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया गया. बीते 24 घंटे में मालदा पुलिस व बीएसएफ ने कुल 20 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ चार तस्करों को धर दबोचा.
सोमवार रात को गिरफ्तार तस्करों के नाम नूर आलम (20), प्रदीप कुमार (24) व एजहार शेख (22) है. ये लोग बिहार के चंपारण इलाके के रहनेवाले हैं. पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि नकली नोटों को वे कालियाचक थान क्षेत्र के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती गांव चरिअनंतपुर से लाये थे. चरिअनंतपुर गांव के किसी व्यक्ति ने उन्हें ये नकली नोट दिये थे. वे लोग नोटों को बिहार ले जाने के लिए कटिहार जाने वाली ट्रेन के लिए इंतजार कर रहे थे.
पुलिस को इनकी गतिविधि पर शक हुआ और इनकी तलाशी ली. तलाशी के क्रम में इनके पास से नकली नोटों से भरे बैग मिले. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि बरामद किये गये नोटों में 906 नोट एक हजार के व 198 नोट 500 के थे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि रविवार रात को भी बीएसएफ ने चरिअनंतपुर गांव से 10 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. उसका नाम इब्राहिम शेख (35) है.
बैरकपुर में मिले नकली नोट
उधर, बैरकपुर नगरपालिका के सामने नाले से मंगलवार दोपहर 100 रुपये के एक लाख रुपये से ज्यादा नकली नोट मिलने की घटना से हलचल मच गयी. बताया जाता है कि नकली नोट को प्लास्टिक के बैग में भर कर फेंका गया था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके से नोट को जब्त किया. इस संबंध में बैरकपुर के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने बताया कि पॉलीथीन से 100 के 11 बंडल नोट जब्त किया गया है. सभी 100 के नोट है. घटना की जांच की जा रही है.