कोलकाता: दमदम के सेठ बागान में कविता सोनकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद अनीस ने पूछताछ में पुलिस से बताया कि घटना के दिन कविता खुद गले में फांसी लगा कर खुदकुशी की थी, हालांकि पुलिस को उसके दावे पर विश्वास नहीं है. पुलिस का कहना है कि मोहम्मद अनीस अभी हत्याकांड में पुलिस की मदद नहीं कर रहा है.
इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने बताया डॉक्टर और उसके मेडिकल रिपोर्ट में साफ है कि कविता की गला घोट कर हत्या की गयी है, लेकिन वह अभी हत्या की बात स्वीकार नहीं कर रहा है. कविता व अनीस दोनों तीन साल से किराये का मकान लेकर लिव इन रिलेशन में थे. नवंबर के पहले सप्ताह में कविता का शव सेठबागान इलाके में किराये के मकान से बरामद किया गया था.
घटना के बाद से मोहम्मद अनीस फरार था. उसकी गिरफ्तारी के लिए उत्तर कोलकाता की मानवाधिकार संगठन सीपीडीआर के पदाधिकारी राजीव जायसवाल व मनोज परासर के नेतृत्व में दमदम थाना का घेराव व बड़ाबाजार के नूतन बाजार में रास्ता अवरोध किया गया था. आरोपी शनिवार को दमदम थाने में आत्म समर्पण किया था. पांच दिन के पुलिस हिरासत में आरोपी से पूछताछ चल रही है.