23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑल इंडिया सिविल डिफेंस सप्ताह मना

(फोटो पेज चार पर)कोलकाता. पूर्व रेलवे के कांचरापाड़ा मैदान में 52 वें ऑल इंडिया सिविल डिफेंस सप्ताह का आयोजन हुआ. इस दौरान पूर्व रेलवे के विभिन्न डिवीजनों व वर्कशापों के सिविल डिफेंस के अधिकारियों व वॉलंटियर्सों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक आर के गुप्ता ने सिविल डिफेंस के महत्व […]

(फोटो पेज चार पर)कोलकाता. पूर्व रेलवे के कांचरापाड़ा मैदान में 52 वें ऑल इंडिया सिविल डिफेंस सप्ताह का आयोजन हुआ. इस दौरान पूर्व रेलवे के विभिन्न डिवीजनों व वर्कशापों के सिविल डिफेंस के अधिकारियों व वॉलंटियर्सों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक आर के गुप्ता ने सिविल डिफेंस के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि रेलवे में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स का काफी महत्व है. नागरिक सुरक्षा के कार्यकर्ता शुरू से ही रेलवे के दुख-दर्द की घड़ी में सहयोग देते आये हैं. चाहे कोई दुर्घटना हो या फिर बाढ़ जैसी राष्ट्रीय आपदा या फिर उत्सव का माहौल हो, हर वक्त सिविल डिफेंस के वॉलंटियर्स हमारे साथ खड़े रहे. कार्यक्रम में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक यू के बॉल ने अपने संबोधन में कहा कि सिविल डिफेंस के कर्मचारियों कई रेल दुर्घटनाओं के दौरान सराहनीय राहत कार्य को अंजाम दिया.इस दौरान पूर्व रेलवे के सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने विस्फोट, गगनचुंबी इमारतों में राहत कार्य, रेल दुर्घटना, आगजनी या फिर हवाई हमले जैसी आपात स्थिति से निबटने का प्रदर्शन लोगों के सामने किया. इस दौरान कांचरापाड़ा वर्कशॉप के चीफ मैनेजर राम प्रकाश और सियालदह डिवीजन की मंडल प्रबंधक जया वर्मा सिन्हा ने भी लोगों को संबोधित किया. गौरतलब है कि भारतीय रेलवे में 1962 में सिविल डिफेंस की शुरुआत हुई थी. आज इसके करीब आठ हजार कर्मचारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें