कोलकाता: महानगर में 24 घंटे के अंदर चार जगहों पर लोगों ने जान दे दी. कहीं प्रेमिका ने जहर खाकर जान दी तो कहीं गृहवधू ने शरीर में आग लगा कर जान दे दी. महानगर के पार्क स्ट्रीट, हरिदेवपुर, बेहला और सव्रे पार्क में जान देने की घटनाएं घटी.
प्रेमिका ने खाया जहर
पहली घटना पार्क स्ट्रीट इलाके के रीपन स्ट्रीट में घटी. एक युवती ने जहर खाकर जान दे दी. घटना सोमवार तड़के 4.30 बजे के करीब की है. गंभीर हालत में उसे चितरंजन नेश्नल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे सीएमआरआइ अस्पताल लाया गया. लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक युवती का नाम साबा बेगम (20) है. पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में पुलिस को उसके घरवालों ने बताया कि साबा का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसके घरवाले भी इसके लिये राजी हो गये थे. लेकिन लड़के वालों की तरफ से इसके लिये मना कर दिया गया. जिसके बाद से वह युवक भी साबा को नजरंदाज करने लगा था. इसके कारण वह काफी तनाव में रहती थी. रविवार देर रात सोते समय कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर उसने उसे पी लिया था. जलन के कारण देर रात उलटियां करने पर उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी मौत हो गयी. पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
गृहवधू ने लगायी आग
हरिदेवपुर इलाके के शुकांत सरणी में एक गृहवधू ने शरीर में आग लगाकर जान दे दी. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना रविवार देर रात घटी. मृतक गृहवधू का नाम रिंकू बैद्य (26) बताया गया है. पुलिस के मुताबिक विवाह के बाद से ससुराल में पति के साथ उसका विवाद चल रहा था. रविवार रात पति के साथ विवाद होने के कारण उसने खुद को कमरे में बंद कर केरोसिन तेल छिड़क कर शरीर में आग लगा ली. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घटना के बाद पुलिस उसके ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है.
फांसी लगा वृद्ध ने दी जान
सव्रेपार्क इलाके में एक वृद्ध ने खुद को कमरे में बंद कर जान दे दी. घटना सव्रे पार्क इलाके के बागमारी रोड में सोमवार सुबह घटी. मृतक का नाम प्रदीप कुमार मजुमदार (63) है. घरवालों के मुताबिक सुबह दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को उसकी खबर दी गयी. पुलिस ने वहां पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर प्रदीप का शव फंदे से लटकता हुआ पाया. एमआर बांगुर अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घरवालों के मुतबिक उम्र ज्यादा होने के कारण वृद्ध जनित समस्या होने के कारण वह कुछ दिन से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे. इसके कारण ही उनके इस तरह का कदम उठाने की आशंका जतायी जा रही है.
व्यक्ति ने दी जान
बेहला इलाके के नफर चंद्र दास रोड इलाके में अचेत हालत में मिले एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गयी. व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक बेहला इलाके में सड़क किनारे एक फल की दुकान के पास लगभग 35 वर्षीय एक व्यक्ति को अचेत हालत में पड़ा देखा. अस्पताल में ले जाने पर कुछ जहरीला सामान खाने के उसकी मौत का कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वह यहां कैसे आया इसकी जांच की जा रही है.
महिला की अस्पताल में मौत
दक्षिण कोलकाता के कसबा इलाके में घर के अंदर एक महिला को अचेत हालत में पाया गया. अस्पताल ले जाने पर वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना कसबा इलाके के डीडी चटर्जी रोड में रविवार सुबह घटी. मृतक की पहचान पूर्णिमा चौहान (50) के रूप में हुई. इसकी जानकारी कसबा थाने के अधिकारियों को दी गयी. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने पूर्णिमा को मृत बताया. चिकित्सकों ने बताया कि पूर्णिमा कैंसर की मरीज थी. वह पहले कसबा इलाके के सिंह लेन में रहती थी. डीडी चटर्जी स्ट्रीट स्थित एक घर में वह काम करती थी.