कोलकाता: श्रमिकों के विरोध प्रदर्शन की वजह से बेलघरिया की कमरहट्टी जूट मिल में सोमवार को उत्पादन ठप हो गया. श्रमिकों का कहना है कि प्रबंधन एक श्रमिक को छह लूम चालने के लिए बाध्य कर रहा है, लेकिन एक श्रमिक चार से ज्यादा लूम नहीं चला सकता. मिल के श्रमिकों ने सोमवार को मिल के सभी विभागों में काम बंद कर दिया.
श्रमिकों ने कारखाना गेट को बंद कर दिया. श्रमिक हड़ताल की वजह से किसी भी कर्मचारी को कारखाने के अंदर घुसने नहीं दिया गया. इससे तनाव की स्थिति रही. मौके पर पुलिस पिकेट बैठाया गया है. इस संबंध में जूट मिल के प्रबंधक सुशांत अग्रवाल ने बताया कि डेढ़ साल से हर श्रमिक छह लूम चला रहे हैं, अभी अचानक श्रमिक यूनियन के एक गुट के भड़काने की वजह से इस प्रकार की स्थिति पैदा हुई है. उन्होंने कहा कि उनकीकेल्विन जूट मिल में भी एक श्रमिक छह लूम चलता है. कोई समस्या नहीं है.
उन्होंने कहा कि कुछ श्रमिक बगैर काम के पैसा लेना चाहते हैं, वह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर श्रमिक मंगलवार से काम पर चले आते हैं, तो ठीक है. अन्यथा प्रबंधन दूसरे श्रमिकों को लगा कर काम लेगा. हंगामा करने की चेष्टा करने पर उन्होंने मिल को बंद करने की भी धमकी दी.