कोलकाता: कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में कल रात से हो रही भारी बारिश से शहर में कई स्थानों पर जल भराव होने के कारण सामान्य जीवन प्रभावित हो गया है और रेल सेवाएं भी आंशिक रूप से बाधित हो गयी हैं. मध्य, उत्तर और दक्षिण कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में जल भराव के कारण लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश के कारण बालीगंज, सीआर एवेन्यू, महात्मा गांधी रोड, जकरिया स्ट्रीट, विधान सरणी और कॉलेज स्ट्रीट इलाके प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा भारी बारिश की वजह से पातिपुकुर और दमदम के उपमार्गों में भी जलभराव हो गया है. हालांकि रविवार होने के कारण गलियों में यातायात काफी कम था. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में शहर में 89.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.
आगामी 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि कोलकाता नगर निगम के कर्मी जलभराव वाले इलाकों से पानी बाहर निकाल रहे हैं. भारी बारिश के कारण सियालदह खंड में भारी बारिश के कारण रेल सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हो गयी. बाद में पूर्वी रेलवे खंड में रेल सेवा दिन में बहाल हो गयी.