21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्दिया बंदरगाह की समस्या को हल करने की मांग

हल्दिया. हल्दिया बंदरगाह की गहराई की समस्या का स्थायी समाधान न होने पर पूर्व मेदिनीपुर के कई औद्योगिक संस्थानों को नुकसान हो रहा है. हल्दिया रिफाइनरी इम्प्लॉयज यूनियन के 45वें स्थापना दिवस के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यूनियन के सदस्यों ने यह दावा किया. यूनियन के महासचिव चंदन अधिकारी ने कहा कि इस शिल्पांचल […]

हल्दिया. हल्दिया बंदरगाह की गहराई की समस्या का स्थायी समाधान न होने पर पूर्व मेदिनीपुर के कई औद्योगिक संस्थानों को नुकसान हो रहा है. हल्दिया रिफाइनरी इम्प्लॉयज यूनियन के 45वें स्थापना दिवस के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यूनियन के सदस्यों ने यह दावा किया. यूनियन के महासचिव चंदन अधिकारी ने कहा कि इस शिल्पांचल के दो महत्वपूर्ण भारी उद्योग हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स व इंडियन ऑयल रिफाइनरी हैं. विभिन्न कारणों से एचपीएल पिछले कई वर्षों से रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा. श्रमिकों के लिए चार्टर ऑफ डिमांड तैयार होने पर भी समस्याओं का निपटारा नहीं हुआ. हल्दिया रिफाइनरी में तैयार नैपथा का बड़ा हिस्सा एचपीएल खरीदता था. पिछले पांच-छह महीने से अचलावस्था के कारण एचपीएल इसे खरीद नहीं रहा. इससे इंडियन ऑयल प्रबंधन को समस्या हो रही है. श्री अधिकारी ने काह कि हल्दिया बंदरगाह की गहराई की समस्या का स्थायी समाधान न होने के कारण शिल्पांचल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इससे राज्य के उद्योग जगत पर भी प्रभाव पड़ रहा है. श्रमिक व कर्मचारियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए केंद्र व राज्य सरकार दोनों को ही हल्दिया बंदरगाह की गहराई की समस्या के समाधान के लिए प्रयास करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें