नयी दिल्ली. पेट्रोल के दाम में 91 पैसे और डीजल में 84 पैसे प्रति लीटर की रविवार को कटौती की गयी. अगस्त से कीमतों में यह सातवीं बार कटौती की गयी है. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत में नरमी का रुख जारी रहने से पेट्रोल व डीजल के दाम घटाये गये हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने रविवार को कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी रविवार मध्यरात्रि से प्रभावी हो जायेगी. दिल्ली में पेट्रोल 64.24 रुपये की बजाय अब 63.33 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा, जबकि मुंबई में पेट्रोल के दाम 96 पैसे घटकर 70.95 रुपये प्रति लीटर रह गये हैं. वहीं दूसरी ओर, दिल्ली में डीजल कल से 52.51 रुपये प्रति लीटर की कीमत में मिलेगा जो अभी 53.35 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध है. मुंबई में डीजल की कीमत 93 पैसे घटकर 60.11 रुपये प्रति लीटर रह जायेगी. अलग अलग राज्यों में स्थानीय बिक्री कर या वैट की दरें अलग-अलग होने से पेट्रोल व डीजल की कीमतें भिन्न हैं. इससे पहले एक नवंबर को पेट्रोल की कीमत में 2.41 रुपये जबकि डीजल की कीमत में 2.25 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी थी.
Advertisement
पेट्रोल 91 पैसे, डीजल 84 पैसे प्रति लीटर सस्ता
नयी दिल्ली. पेट्रोल के दाम में 91 पैसे और डीजल में 84 पैसे प्रति लीटर की रविवार को कटौती की गयी. अगस्त से कीमतों में यह सातवीं बार कटौती की गयी है. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत में नरमी का रुख जारी रहने से पेट्रोल व डीजल के दाम घटाये गये हैं. सार्वजनिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement