हावड़ा : तीस नवंबर को कोलकाता के विक्टोरिया हाउस के सामने आहूत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा को सफल बनाने के लेकर जिला भाजपा पूरे जोश से जुट गया है. सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने के उद्देश्य से पूरी सक्रियता से दौरा किया जा रहा है. सभा को सफल बनाने के लिए जिला भाजपा के अध्यक्ष तुषार कांति दास के नेतृत्व में भाजपा की एक दल ने जिले के सभी नौ भाजपा मंडल इलाकों का दौरा किया. इस दौरान घर-घर पहुंच लोगों से सभा के बारे में जानकारी दी गयी. ज्यादा से ज्यादा लोगों को सभा में शिरकत करने की अपील की गयी. इसमें जिला अध्यक्ष के अलावा महासचिव माधव दे, सचिव गौरांग मोनी, सचिव मणि मोहन भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष किशन किल्ला मुख्य रूप से सक्रिय रहे. अन्य जिले व राज्य के सुदूर इलाकों से ट्रेन के रास्ते सभा में पहुंचने वाले भाजपा समर्थकों की मदद के लिए सचिव दीपक राय, तरुण मिश्रा व विवेक सोनकर के देख-रेख में हावड़ा स्टेशन के समीप एक रिसेप्शन कैंप लगाया गया है. कैंप के माध्यम से लोगों को सभा तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कतों का समाधान के साथ ही इस संबंध में हर प्रकार से मदद की जायेगी. उल्लेखनीय है कि रविवार को कोलकाता में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज है. वहीं, इस सभा को लेकर प्रदेश भाजपा को काफी उम्मीदें हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
अमित शाह की सभा को सफल बनाने में जुटा जिला भाजपा
हावड़ा : तीस नवंबर को कोलकाता के विक्टोरिया हाउस के सामने आहूत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा को सफल बनाने के लेकर जिला भाजपा पूरे जोश से जुट गया है. सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने के उद्देश्य से पूरी सक्रियता से दौरा किया जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement