कोलकाता : टाटा सफारी स्टॉर्म की क्षमता को प्रदर्शित करनेवाला मंच टाटा मोटर्स एक्सट्रीम ड्राइव महानगर में शुरू हो गया है. ग्राहकों व अन्य को नये टाटा सफारी स्टॉर्म का अनुभव करने का मौका मिल सकेगा.
इडीएफ अस्पताल के पीछे तालतला ग्राउंड में शनिवार से इसकी शुरुआत हुई है और यह दो जुलाई तक चलेगा.
टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हिकल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट रंजीत यादव ने कहा कि टाटा मोटर्स एक्सट्रीम ड्राइव के जरिये ग्राहकों व उत्साहियों को विशेष अनुभव वह प्रदान करना चाहते हैं. पांच महीनों में यह प्रयास काफी सफल रहा है. 60 शहरों में 10 हजार अनुभव इसके हुए हैं.