18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल यूनियन की दादागिरी बंद हो: सिंह

फोटो है – रानी रास मणि रोड में इंटक का विरोध सभाकोलकाता. इंटक की ओर से राज्य सरकार व कोलकाता नगर निगम की उदासीन रवैया और राज्य में जंगलराज को लेकर गुरुवार को रानी रास मणि रोड में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर इंटक के राष्ट्रीय महासचिव कमरू जमां कमर, प्रदेश युवा इंटक […]

फोटो है – रानी रास मणि रोड में इंटक का विरोध सभाकोलकाता. इंटक की ओर से राज्य सरकार व कोलकाता नगर निगम की उदासीन रवैया और राज्य में जंगलराज को लेकर गुरुवार को रानी रास मणि रोड में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर इंटक के राष्ट्रीय महासचिव कमरू जमां कमर, प्रदेश युवा इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, कोलकाता नगर निगम इंटक यूनियन के अध्यक्ष दिबेंदू मित्रा सहित अन्य नेताओं ने विरोध सभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में इंटक समर्थक इस सभा में पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए युवा इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इंटक की मांग है कि राज्य सरकार विशेषकर कोलकाता नगर निगम व अन्य सरकारी स्थानों पर अस्थायी रूप से कार्यरत कर्मचारियों को स्थायी करे. साथ ही अस्थायी कर्मचारियों का शोषण बंद हो और उनका न्यूनतम वेतन 10 हजार रुपये हो. साथ ही काम के दौरान किसी दुर्घटना के शिकार अस्थायी कर्मचारी के परिवार के किसी सदस्य को अविलंब नौकरी प्रदान किया जाना चाहिए. श्री सिंह ने आरोप लगाया कि इन दिनों राज्य भर में तृणमूल नेताओं की दादागिरी चरम पर है. तृणमूल यूनियन भी इससे अछूती नहीं है. महानगर का चिडि़याखाना हो या कोई निजी अस्पताल हर जगह तृणमूल यूनियन की दादागिरी चरम पर है. इससे मालिक व कर्मचारी परेशान हैं. तृणमूल यूनियन से संबद्ध नेता इंटक को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें