कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों को लेकर मचे घमासान के बीच राज्य निर्वाचन आयुक्त मीरा पांडेय को धमकी भरा पत्र मिला है. आयोग के सचिव तापस रॉय ने यह जानकारी दी.
रॉय ने बताया, ‘‘उन्हें किसी शख्स की ओर से धमकी भरा पत्र मिला है.’’ हालांकि उन्होंने हाल ही में मिले इस खत का ब्योरा नहीं बताया.
गृह सचिव बासुदेव बनर्जी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय में बांकुरा जिले से हाथ से लिखा एक खत आया है जिसमें आयुक्त को धमकी दी गयी है.
राज्य पुलिस को मामले की जांच के लिए कहा गया है. इससे पहले मई में आयुक्त को धमकी भरे तीन पत्र मिले थे जिसके बाद राज्य सरकार ने उनकी तथा चुनाव आयोग के दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी थी.