29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता: एक निर्माणाधीन मकान में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करने को लेकर तृणमूल के दो गुटों में जमकर झड़प हुई. घटना बेहला इलाके के सेनहाटी व साटपाड़ा इलाके में बुधवार देर रात घटी. इस घटना के बाद बेहला थाने की पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम रवि, बाबू, कमल, समीर, उत्तम और […]

कोलकाता: एक निर्माणाधीन मकान में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करने को लेकर तृणमूल के दो गुटों में जमकर झड़प हुई. घटना बेहला इलाके के सेनहाटी व साटपाड़ा इलाके में बुधवार देर रात घटी. इस घटना के बाद बेहला थाने की पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम रवि, बाबू, कमल, समीर, उत्तम और अरुण बताये गये हैं. इसमें रवि के पास से पुलिस को एक रिवाल्वर भी मिला है.

पुलिस के मुताबिक सेनहाटी व साटपाड़ा इलाके के बीच एक मकान का निर्माण किया जा रहा है. उस मकान में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करने को लेकर बुधवार सुबह से दो ग्रुप आपस में उलझ रहे थे. देर रात दोनों के समर्थक खुलकर सड़क पर आ गये और एक दूसरे को केंद्र कर ईंट-पत्थर और बोतलें फेंकी गयी.

उधर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि झड़प के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई. लोगों का कहना है कि वार्ड 116 के तृणमूल पार्षद कृष्णा सिंह और 120 वार्ड के तृणमूल पार्षद सुशांत घोष के समर्थक एक दूसरे से उलझ पड़े, जबकि दोनों पार्षद ने इस झमेले में उनके समर्थकों के जुड़े होने से इनकार किया है. घटना के बाद इलाके में दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें