हुगली. विक्टोरिया जूट मिल खोलने को लेकर श्रम मंत्री मलय घटक के कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में प्रबंधन की ओर से मिल के अध्यक्ष आरके सिंह, जीएम(पी/ए) अरुण सिंह ने भाग लिया. प्रबंधन की ओर से मौजूदा हालत की जानकारी दी गयी तथा कहा गया कि वर्तमान परिस्थिति में मिल को खोलना संभव नहीं है. मिल श्रमिक किसी भी समय हमला कर सकते हैं. प्रबंधन ने बताया कि श्रमिक जिस तरीके से हमला करने पर उतारू हो जाते हैं, ऐसे में मिल खोलना खतरे से खाली नहीं है. इसे सुनने के बाद श्रम मंत्री ने प्रबंधन से कहा कि मिल में सुरक्षा प्रदान की जायेगी. इसके अलावा कोई श्रमिक कानून को हाथ में लेता है, यह बरदाश्त नहीं किया जायेगा. श्रम मंत्री ने प्रबंधन से आग्रह किया कि वह किसी भी हालत में दिसंबर तक मिल खोल दे. श्रम मंत्री ने प्रबंधन से कहा है कि 27 दिसंबर को मिल से संबंधित समस्या को लेकर वह 15 यूनियनों के साथ एक बैठक कर ले. बैठक में तपन दास गुप्ता के अलावा यूनियन के रतन बनर्जी, दिनेश लाला, कमला कांत, प्रमोद लाला, मोहम्मद वसीम, शंकर पासवान आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
विक्टोरिया जूट मिल खोलने को लेकर बैठक
हुगली. विक्टोरिया जूट मिल खोलने को लेकर श्रम मंत्री मलय घटक के कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में प्रबंधन की ओर से मिल के अध्यक्ष आरके सिंह, जीएम(पी/ए) अरुण सिंह ने भाग लिया. प्रबंधन की ओर से मौजूदा हालत की जानकारी दी गयी तथा कहा गया कि वर्तमान परिस्थिति में मिल को खोलना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement