कोलकाता: राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन ममता शर्मा ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर गहरी चिंता जतायी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सूबे में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है.
महिला उत्पीड़न में बंगाल नंबर वन हो गया है. आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि दिल्ली पहुंचने पर वह पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब करेंगी. दो दिवसीय सुंदरवन दौरे से लौटने के बाद यहां ‘प्रभात खबर’ से खास बातचीत में ममता शर्मा ने कहा कि वह अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले हफ्ते में फिर कोलकाता आयेंगी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने की कोशिश करेंगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में पश्चिम बंगाल शीर्ष पर है.
2012-13 में देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के दो लाख 70 हजार मामले दर्ज हुए. इनमें अकेले पश्चिम बंगाल में 30 हजार 900 मामले दर्ज किये गये. राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. यह चिंता का विषय है. मुख्यमंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए.
रेप की घटनाएं बढ़ रहीं
ममता शर्मा ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में राज्य सरकार 100 फीसदी नाकाम रही है. राज्य में दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई
श्रीमती शर्मा ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. पुलिस को हिदायत दी जाये कि वे मामले को दर्ज करें तथा कड़ी धाराएं लगायें, ताकि दोषी को सजा मिल सके.