पिछली बैठक में नहीं पहुंचे थे प्रबंधन के प्रतिनिधिहुगली. विक्टोरिया जूट मिल में फिर से उत्पादन शुरू करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तत्पर हो गयी है. मामले को लेकर मंगलवार को राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक के कार्यालय में त्रिपक्षीय बैठक होगी, जिसमें राज्य सरकार के सह श्रम आयुक्त, उप श्रम आयुक्त, ट्रेड यूनियन के नेता व प्रबंधन के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि विगत 11 नवंबर को भी यहां बैठक हुई थी, लेकिन इस बैठक में प्रबंधन की ओर से कोई नहीं पहुंचा था. उस दिन प्रबंधन की ओर से एक चिट्ठी भेजी गयी थी, जिसमें लिखा गया था कि अभी फिलहाल जिस प्रकार की परिस्थितियां हैं, वैसे में यहां उत्पादन शुरू नहीं किया जा सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को होनेवाली बैठक में प्रबंधन की ओर से सीइओ आरके सिंह के उपस्थित रहने की संभावना है. गौरतलब है कि मिल के हेसियन विभाग बंद किये जाने के प्रतिवाद में श्रमिकों ने मिल में तोड़ फोड़ की थी. दूसरे दिन मिल प्रबंधन ने मिल को बंद कर दिया, जिससे 5000 श्रमिक बेरोजगार हो गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
विक्टोरिया जूट पर बैठक आज
पिछली बैठक में नहीं पहुंचे थे प्रबंधन के प्रतिनिधिहुगली. विक्टोरिया जूट मिल में फिर से उत्पादन शुरू करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तत्पर हो गयी है. मामले को लेकर मंगलवार को राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक के कार्यालय में त्रिपक्षीय बैठक होगी, जिसमें राज्य सरकार के सह श्रम आयुक्त, उप श्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement