पश्चिम बंगाल : भाजपा के स्थानीय नेता सदाई शेख को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता मोजाम्मल शेख की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या बीरभूम जिले के परुई इलाके में हुई थी. धारा 144 लगे होने के दौरान तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच 27 अक्तूबर को हुई झडप में मारे गए तीन लोगों में मोजाम्मल भी शामिल था.
पुलिस ने आज बताया कि सदाई शेख को जिले के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के भरकाता गांव से कल रात गिरफ्तार किया गया. विशेष अदालत ने सदाई को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. हत्या के सिलसिले में मोजाम्मल के परिजनों ने सदाई सहित 23 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.