कोलकाता. दमदम की दागा कॉलोनी में डकैती में बाधा डालने पर एक महिला की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका का नाम रीना बसु बताया गया है. वह अपने मकान में बेटे के साथ रहती थी. मकान के एक हिस्से को उन्होंने एक प्रिंटिंग कंपनी को किराये पर दे रखा था. उसमें तीन कर्मचारी रहते थे. मकान के अन्य भाग में एक परिवार किराये पर रहता था. प्रिंटिंग कंपनी के कर्मचारियों कहना है कि सुबह घर की मालकिन को उन्होंने बुलाया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिलने पर उन्हें संदेह हुआ. घर में जाकर देखने पर उन्होंने रीना बसु को खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा पाया. उसके गले की नस कटी हुई थी. रीना का बेटा दूसरे कमरे में सोया हुआ था. सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की वहां भीड़ जमा हो गयी. दमदम थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि घर मेें मौजूद आलमारी का ताला टूटा हुआ मिला. आरोप है कि आलमारी से लाखों रुपये का सोने का गहना और 30 हजार रुपये लेकर अपराधी फरार हो गये. स्थानीय लोेगों का कहना है कि बेटे की शादी के लिए उन्होंने घर में सोने के गहने जमा कर रखे थे. पुलिस हत्या के कारण के बारे में जांच कर रही है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का अनुमान है कि आलमारी से सोने के गहने व नकद रुपये चुराने के दौरान रीना बसु की नींद टूट गयी होगी. उन्होंने लूटपाट में बाधा डाली होगी. इस पर उन्होंने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में किरायेदार और प्रिंटिंग कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की है. पुलिस जांच के लिए फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ की भी मदद ले रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
घर में डकैती, महिला की गला रेत कर हत्या
कोलकाता. दमदम की दागा कॉलोनी में डकैती में बाधा डालने पर एक महिला की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका का नाम रीना बसु बताया गया है. वह अपने मकान में बेटे के साथ रहती थी. मकान के एक हिस्से को उन्होंने एक प्रिंटिंग कंपनी को किराये पर दे रखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement