18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू परीक्षण के लिए निगम खरीदेगी मशीन

हावड़ा. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम ने डेंगू जांच के लिए मशीन खरीदने की तैयारी में है. 10 लाख की लागत से ये मशीन खरीदी जायेगी. इस मशीन से डेंगू एलिसा टेस्ट किया जायेगा. यह जानकारी नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी व पार्षद भास्कर भट्टाचार्य ने एक संवाददाता सम्मेलन […]

हावड़ा. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम ने डेंगू जांच के लिए मशीन खरीदने की तैयारी में है. 10 लाख की लागत से ये मशीन खरीदी जायेगी. इस मशीन से डेंगू एलिसा टेस्ट किया जायेगा. यह जानकारी नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी व पार्षद भास्कर भट्टाचार्य ने एक संवाददाता सम्मेलन में दीं. उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग की एक तीन सदस्यीय टीम ने पिछले दिनों शहर के विभिन्न वार्डों में दौरा किया था. किसी भी वार्ड में डेंगू का लारवा नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर शहर में डेंगू के कुछ लोगों के पीडि़त होने की खबर है लेकिन स्थिति पूरी तरह काबू में है. नगर निगम जल्द ही डेंगू टेस्ट के लिए एक मशीन खरीद रही है. यह मशीन किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में रखा जायेगा. पीडि़त मरीज अपना खून अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में देंगे. वहां से मरीज का खून उस स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जायेगा, जहां यह मशीन रखी जायेगी. एक दिन के अंदर ही मरीज को ब्लड रिपोर्ट मिल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें