-सीसीटीवी फुटेज में थाने में पत्थर फेंकते दिखा है गिरफ्तार आरोपीकोलकाता. जमीन विवाद को लेकर अज्ञात लोगों द्वारा अलीपुर थाने में हमला कर तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने जांच करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम योगेश बोरा है. वह उसी इलाके का रहने वाला था. मामले की जांच करते हुए थाने के अतिरिक्त प्रभारी सरोज प्रोहराज ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी शिनाख्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से वह इलाके से फरार था. पुलिस के तरफ से बताया गया कि, इसी युवक ने घटना के दिन अन्य लोगों को भड़का कर थाने में हमला करवाया. इसके अलावा थाने में पत्थर फेंकने की घटना को भी इसी ने अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज में थाने में पत्थर फेंकते हुए इसकी छवि कैद हुई थी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है.ज्ञात हो कि एक जमीन विवाद को लेकर अलीपुर थाने में हमला कर वहां कुछ अज्ञात लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की थी. इस घटना में पुलिस ने 14 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. जिसमें से पांच लोगों को घटना में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन गिरफ्तार आरोपियों के घटना वाले दिन वहां मौजूद रहने व इस मामले में जुड़े होने को लेकर पुलिस ऐसी कोई सबूत पेश नहीं कर पायी जिसके कारण अदालत ने सभी पांच आरोपियों को रिहा कर दिया. इसके बाद विभागीय डीसी ने इस मामले के जांच अधिकारी को मामले की जांच से हटा दिया गया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
अलीपुर थाने में तोड़फोड़ मामले में एक गिरफ्तार
-सीसीटीवी फुटेज में थाने में पत्थर फेंकते दिखा है गिरफ्तार आरोपीकोलकाता. जमीन विवाद को लेकर अज्ञात लोगों द्वारा अलीपुर थाने में हमला कर तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने जांच करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम योगेश बोरा है. वह उसी इलाके का रहने वाला था. मामले की जांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement