21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेयू के वीसी की योग्यता पर सवाल

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट में यादवपुर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर की योग्यता पर सवाल उठाते हुए एक मामला दायर किया गया है. शुभ्रांशु कांत आचार्य सहित अन्य ने यह मामला दायर कर दावा किया है कि मौजूदा वाइस चांसलर योग्यता के तहत अपने पद के उपयुक्त नहीं हैं. अदालत में यह मामला स्वीकार कर लिया गया […]

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट में यादवपुर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर की योग्यता पर सवाल उठाते हुए एक मामला दायर किया गया है. शुभ्रांशु कांत आचार्य सहित अन्य ने यह मामला दायर कर दावा किया है कि मौजूदा वाइस चांसलर योग्यता के तहत अपने पद के उपयुक्त नहीं हैं. अदालत में यह मामला स्वीकार कर लिया गया है. याचिका में कहा गया है कि वाइस चांसलर ने अपना जो रिसर्च पेपर बता कर जमा दिया है, दरअसल वह उनका नहीं है. उन्होंने किसी और के पेपर की नकल कर उसे जमा दिया है. याचिका में यह भी दावा किया गया है कि वाइस चांसलर के पास प्रशासनिक दक्षता नहीं है. इसके अलावा आरोप लगाया गया है कि अस्थायी वाइस चांसलर रहते हुए उन्होंने बगैर टेंडर के 65 लाख रुपये का ठेके का काम दिया है. इसके अलावा अनुत्तीर्ण शोधकर्ताओं के आवेदन पर नियमों की परवाह न करते हुए उनके पेपर को अन्य एग्जामिनर के पास भेज दिया. मामला न्यायाधीश दीपंकर दत्त सुनवाई करेंगे. 17 दिसंबर को वाइस चांसलर, राज्य सरकार व जेयू को हलफनामा देना होगा. इसका जवाबी हलफनामा आवेदनकर्ताओं को 24 दिसंबर को देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें