कोलकाता : राज्य में बिजली वितरण सेवा को बेहतर करने के लिए पश्चिम बंगाल राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (डब्लूबीएसईडीसीएल) ने यहां स्मार्ट ग्रिड सेवा शुरू करने का फैसला किया है. मांग की समय में बिजली सेवा को बाधित होने से रोकने के लिए बिजली विभाग स्मार्ट ग्रिड लगाना चाहती है. इस संबंध में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग ने इंडियन स्मार्ट ग्रिड टास्क फोर्स के तहत स्मार्ट ग्रिड इंनिसिएटिव के अंतर्गत स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत सिलीगुड़ी शहर में एएमआइ सुविधा के साथ स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू करने का जा रही है. इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत बिजली विभाग स्मार्ट ग्रिड तकनीक से बिजली की आपूर्ति व उस पर निगरानी रखेगी. प्रथम चरण में यहां के पांच हजार उपभोक्ताओं के घर पर स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. इस अभियान से मुख्य रूप से किसानों को काफी लाभ होगा, इससे सिंचाई के लिए बिजली में किसी प्रकार की कमी नहीं आयेगी. गौरतलब है कि रात के समय किसानों को बिजली की आवश्यकता कम होती है, इसलिए अगर रात के समय किसान बिजली की मांग करते हैं तो उनको आसानी से बिजली मिल पायेगी.उन्होंने बताया कि स्मार्ट ग्रिड लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे बिजली चोरी की समस्या दूर हो जायेगी और लोगों को बिना किसी बाधा के बिजली मिलती रहेगी. इस पायलट प्रोजेक्ट के माध्यम से ही कंपनी व उपभोक्ताओं के बीच संबंध का पता चल पायेगा. अगर उपभोक्ता नियमों का सही प्रकार से पालन करते हैं तो इससे उनका बिजली खर्च काफी कम जायेगा.
Advertisement
बंगाल में स्मार्ट ग्रिड सुविधा शुरू करेगा बिजली विभाग
कोलकाता : राज्य में बिजली वितरण सेवा को बेहतर करने के लिए पश्चिम बंगाल राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (डब्लूबीएसईडीसीएल) ने यहां स्मार्ट ग्रिड सेवा शुरू करने का फैसला किया है. मांग की समय में बिजली सेवा को बाधित होने से रोकने के लिए बिजली विभाग स्मार्ट ग्रिड लगाना चाहती है. इस संबंध में विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement