कोलकाता: कुछ दिनों पहले अपने ही घर में मृत पायी गयी छात्रा के घर में रविवार को आग लगा देने की घटना के बाद न्यू बैरकपुर का कोदालिया इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. गुस्साये लोगों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई.
लोगों को नियंत्रित करने के लिए आसपास के थानों से पुलिस फोर्स को घटनास्थल पर बुलाया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, 20 जून को कोदालिया में पांचवीं कक्षा की एक छात्र के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद छात्रा का शव घर के अंदर मिला था. रविवार को उसके घर में आग लगा दी गयी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के बाद उसके घर के बाहर पुलिस का पहरा था. इसके बावजूद घर में बदमाशों ने कैसे आग लगायी. गुस्साये लोगों ने पुलिसकर्मियों को घेर कर प्रदर्शन भी किया. उनका गुस्सा इसके बाद भी शांत नहीं हुआ, तो वे इस मामले के आरोपी के घर के बाहर भी हंगामा करने पहुंच गये. उनका आरोप था कि आरोपी की तरफ से सबूत मिटाने के इरादे से ही घर में आग लगा दी गयी.
वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना के बाद ही अगले दिन पुलिस ने पीड़िता के घर से सभी सबूत अपने कब्जे में कर लिये हैं. फॉरेंसिक विभाग की टीम सबूतों को वहां से एकत्रित कर चुकी है. इस आश्वासन के बाद स्थिति सामान्य हुई. ज्ञात हो कि 20 जून को पांचवीं कक्षा की छात्र के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या के बाद पुलिस ने बापी घोष नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था. इस घटना के बाद से सुरक्षा की दृष्टि से उसके घरवालों को किसी अन्य स्थान पर भेजा गया था. इसके बाद से पीड़िता के घर के बाहर पुलिस का पहरा था.