कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले में हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. शुक्रवार की रात खड़दह थाना क्षेत्र अंतर्गतसोदपुर के नाटागढ़ में अपराधियों ने गोली मार कर एक स्टूडियो मालिक की हत्या कर दी. इसके बाद बम फेंकते हुए फरार हो गये. मृतक का नाम सुभाष दास (32) बताया गया है.
वह नाटागढ़ के रामकृष्णपल्ली के रहनेवाले थे. पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि आपसी विवाद के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि सुभाष दास के खिलाफ पहले कई अवैध काम करने के मामले सामने आये थे. इसलिए पुलिस को आशंका है कि पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
शुक्रवार की रात लगभग 10.30 बजे सुभाष दास अपना स्टूडियो बंद कर घर लौट रहे थे. उसी समय अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर तीन गोलियां दागीं. एक गोली उनके सिर और दो गोलियां उनकी छाती में लगीं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. गोली मारने के बाद सभी अपराधी बम फेंकते हुए फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, सुभाष दास दो वर्ष पहले पंचाननतल्ला क्षेत्र में रहते था और वहां एक हत्या के मामले में उनका नाम भी आया था, इसलिए पुलिस को आशंका है कि पुराने किसी विवाद के कारण ही उनकी हत्या की गयी है. पुलिस ने सुभाष दास के स्टूडियो को भी सील कर दिया है और यह जांच कर रही है कि स्टूडियो में किसी प्रकार का गलत काम तो नहीं होता था. इस संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.