29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होगा 100 बिलियन डॉलर का कारोबार

कोलकाता: भारत व अमेरिका के बीच द्विपक्षीय कारोबार लगातार बढ़ रहा है. वर्ष 2012-13 में दोनों देशों के बीच करीब 60 बिलियन डॉलर का कारोबार हुआ था, जो वर्ष 2013-14 के अंत तक 100 बिलियन डॉलर हो जायेगा. यह जानकारी कोलकाता में अमेरिका के निवर्तमान काउंसिल जनरल डीन आर थॉमस ने दी. इंडियन चेंबर ऑफ […]

कोलकाता: भारत व अमेरिका के बीच द्विपक्षीय कारोबार लगातार बढ़ रहा है. वर्ष 2012-13 में दोनों देशों के बीच करीब 60 बिलियन डॉलर का कारोबार हुआ था, जो वर्ष 2013-14 के अंत तक 100 बिलियन डॉलर हो जायेगा. यह जानकारी कोलकाता में अमेरिका के निवर्तमान काउंसिल जनरल डीन आर थॉमस ने दी.

इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से गुरुवार को चेंबर कार्यालय में उनका विदाई समारोह आयोजित हुआ, जहां चेंबर के पूर्व अध्यक्ष व उद्योगपति संजय बुधिया ने उन्हें सम्मानित किया. कोलकाता में अपने दो वर्ष के अनुभव के संबंध में उन्होंने बताया कि बंगाल में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं. बंगाल में हेल्थ केयर, ऊर्जा व माइनिंग सेक्टर के विकास के लिए यूएस की कंपनियां इच्छुक हैं, आनेवाले समय में इस क्षेत्र में वह निवेश भी करेंगी.

उन्होंने बताया कि भारत व अमेरिका के बीच कम्यूनिटी कॉलेज का विकास करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है, इसके तहत यहां के एक लाख छात्रों को अमेरिका भेजा जायेगा और वह वहां के किसी भी कॉलेज में एक वर्ष तक मुफ्त में पढ़ाई कर सकेंगे.

इस मौके पर आइसीसी के पूर्व अध्यक्ष संजय बुधिया ने कहा कि डीन आर थॉमस के कार्यकाल के दौरान बंगाल व अमेरिका के बीच संबंध और प्रगाढ़ हुए. इसका फायदा आनेवाले समय में बंगाल को होगा. इस मौके पर आइसीसी के यंग लीडर फोरम के चेयरमैन शिव सिद्धांत कौल ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें