कोलकाता: भारत में आये दिन बॉट इंफेक्शन के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. एक संबद्ध रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस संक्रमण के मामलों में करीब 280 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. यह आंकड़ा चौकानेवाला है. यह जानकारी सोमवार को सिमैंटेक के भारत व सार्क के प्रबंध निदेशक (सेल्स) आनंद नाइक ने महानगर में एक कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दी. मौके पर सिमैंटेक कॉर्प इंटरनेट सिक्युरिटी थ्रेट रिपोर्ट(आइएसटीआर) के 18वें संस्करण की घोषणा की गयी.
इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत में बॉट इनफेक्शन बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. इससे साइबर क्राइम के मामले भी बढ़ रहे हैं, भारत में तेजी से बढ़ रहे बॉट इनफ ेक्शन के कारण कंप्यूटर हैकिंग के मामले बढ़ रहे हैं, जो सीधे तौर पर छोटे कारोबारियों को प्रभावित कर रहे हैं. इनकी वजह से बड़ी कंपनियों को भी क्षति पहुंचने का जोखिम है. विश्वभर में 31 छोटे कारोबारी उक्त साइबर क्राइम से प्रभावित हुए हैं. श्री नाइक ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि हाल में बॉट इनफेक्शन के मामलों में भारत के भुवनेश्वर, सूरत ,कोचीन, जयपुर, विशाखापट्टनम और इंदौर जैसे शहरों में काफी वृद्धि हुई है.
बचने के लिए क्या करें
श्री नाइक ने बताया कि बॉट इनफेक्शन के मामलों से बचने का एकमात्र उपाय जागरूकता ही है. इसके अलावा किसी अनजान साइट को ब्राउज करने से बचें. हो सके ,तो खुद से जुड़ी किसी महत्वपूर्ण जानकारी को किसी से साझा ना करें.