कोलकाता: शौच के लिए गयी बच्ची के साथ यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने 26 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है. घटना दक्षिण कोलकाता के ढाकुरिया रेल कॉलोनी के पास बुधवार देर रात की है. गिरफ्तार आरोपी का नाम बुबाई सील है. वह उसी इलाके का रहनेवाला है.
पुलिस को पीड़िता के परिजनों ने बताया कि बुधवार देर रात छह वर्षीया बच्ची शौच के लिए एकांत में गयी, उसी समय बुबाई भी वहां पहुंच गया. उसने उसके साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की. बच्ची के शोर मचा कर वहां से भागने के दौरान स्थानीय लोग वहां पहुंचे. लोगों के डर से आरोपी युवक भाग गया. जिसके बाद इसकी शिकायत लेक थाने में दर्ज करायी गयी.
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को अदालत में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेजा गया है.