कोलकाता: श्री देवसर माता भक्त मंडल द्वारा रविवार को गोकुल बैंक्वेट, श्रीभूमि लेकटाउन में देवसर माता का मंडल पाठ धूमधाम व हर्ष उल्लास किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने माता का व ध्वजा का पूजन किया.
मंगल पाठ कार्यक्रम में रवींद्र केजरीवाल द्वारा देवसर देवी पर लिखी पुस्तक देवसर माता के मंगल पाठ पुस्तक का विमोचन रामकिशनजी विनोदिया ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एम एल ए सुजीत बोस ने लोगों को संबोधित करते हुए मां की महिमा का गुणगान किया और कहा कि श्री देवसर देवी मां दुर्गा का ही एक रूप हैं. वह कोलकाता और कोलकातावासियों का कल्याण करें.
ध्वजा पूजन में प्रधान अतिथि के तौर पर धर्मचंदजी दिनोदिया, रामनारायण बंसल, रमेश अग्रवाल, सरला अग्रवाल, संस्था के सेक्रेटरी कैलाश गुप्ता, पवन कोकड़ा, संजय लोहारीवाला, महेंद्र नलवावाला, उमेश छपारिया के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. मंगल पाठ में सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया. इस दौरान जय श्री श्याम सेवा संघ और रामअलतार अग्रवाल के काव्य पाठ पर श्रद्धालु जम कर झूमते रहे. संस्था के कोषाध्यक्ष आनंद कुमार जैन ने बताया कि वैसे तो हर वर्ष देवसर माता भक्त मंडल द्वारा माता का जागरण किया जाता है, पर इस बार की खासियत यह है कि देश में पहली बार देवसर माता पर लिखे मंगल पाठ को भी गाया गया. इस मंगल पाठ को रवींद्र केजरीवाल द्वारा लिखा गया है. उन्होंने बताया कि राजस्थान स्थित भिवाड़ी शहर से 10 किलों मीटर दूर देवसर माता धाम स्थित है. कोलकाता से 14 नवंबर को 100 भक्तों का जत्था भिवाड़ी के लिए निकलेगा और 16 नवंबर को देवसर धाम पहुंच कर माता का मंगल पाठ करेगा. संस्था द्वारा माता को 100 ध्वजा भी अर्पित किया जायेगा. श्री जैन ने बताया कि भिवाड़ी में जत्थे का साथ दिल्ली, मुंबई और रायगढ़ से आये हुए भक्त भी शामिल होंगे.