कोलकाता : सारधा कांड में गिरफ्तार रजत मजुमदार समेत चार आरोपियों को माननीय अलीपुर कोर्ट ने 10 नवंबर तक जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया. जेल हिरासत की सीमा खत्म होने के बात सोमवार को रजत मजुमदार, संधीर अग्रवाल, देबब्रत सरकार व सदानंद गार्गे को अलीपुर सेंट्रल जेल से कोर्ट में पेश किया गया.
जहां अदालत में देबब्रत ने उन्हें डिवीजन वन कैदी को मिलने वाली सुविधाएं नहीं दिये जाने का आरोप लगाया. अदालत ने जेल के अधीक्षक से इस मामले में रिपोर्ट जमा देने को कहा है. इस दिन अदालत में सभी की तरफ से जमानत याचिका दायर की गयी थी. जिसे खारिज करते हुए अदालत ने जेल अवधि बढ़ाने का निर्देश दिया.