कोलकाता: माकपा के शासनकाल में 20 करोड़ रुपये के आवासन घोटाले की जांच के सिलसिले में सीआइडी ने पूर्व आवासन मंत्री गौतम देव को पूछताछ के लिए सीआइडी मुख्यालय भवानी भवन में हाजिर होने का निर्देश दिया है.
इसके लिए नोटिस लेकर सीआइडी के दो अधिकारी साल्टलेक के एफसी ब्लाक स्थित श्री देव के घर पहुंचे थे, लेकिन परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था. नोटिस को विधाननगर (दक्षिण) थाने के प्रभारी को सौंप दिया गया, जहां से नोटिस श्री देव को सौंपा जायेगा. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, पत्र में उन्हें 21 जून को भवानी भवन में हाजिर होने को कहा गया है.
क्या है मामला
माकपा के शासन काल में आवासन दफ्तर की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु के बेटे चंदन बसु की कंपनी को रियायती दर पर जमीन मुहैया कराये जाने का आरोप लगा था. इससे सरकार के आवासन दफ्तर को 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. तृणमूल सरकार के सत्ता में आने के बाद इस घोटाले का खुलासा हुआ. इसके बाद वर्तमान आवासन दफ्तर की तरफ से तालतला थाने में इसकी शिकायत की गयी थी. हाल ही में मुख्यमंत्री ने इसकी जांच सीआइडी से करने का निर्देश दिया.