जलपाईगुड़ी : तृणमूल कांग्रेस की चाय श्रमिक यूनियन के तांडव के चलते डुवार्स के नागराकाटा स्थित कैरन चाय बागान प्रबंधन ने बागान में प्री-लॉक आउट नोटिस जारी किया है. बागान प्रबंधन ने बागान के मैनेजर को परेशान करने व मंगलवार शाम को उनके कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में बागान के चार कर्मचारियों के खिलाफ नागराकाटा थाने में शिकायत दर्ज करायी और उन्हें सामूहिक रूपसे निलंबित कर दिया.
बागान के मैनेजर सुभाष चंद्र बोस ने बताया कि मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे के आसपास बागान के तृणमूल के श्रमिक यूनियन नेता शंकर बराइक, लिरिल उरिया, रवींद्र बराइक व हरिप्रसाद बराइक ने उनके कार्यालय में पहुंच कर पदोन्नती की मांग में हल्ला मचाना शुरू कर दिया. मैनेजर ने उन्हें कहा कि समय आने पर उनकी पदोन्नति जरूर होगी. इसके बाद इन चार नेताओं ने उसके चेंबर में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. कागजात इधर-उधर कर दिये.
मैनेजर को चेयर से उठा कर कंधा पकड़ कर उन्हें कार्यालय से बाहर कर दिया और बागान छोड़ कर चले जाने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि बागान के सहायक व डिप्टी मैनेजर अगर समय पर वहां नहीं पहुंचते तो उनकी जान भी जा सकती थी. श्री बोस ने कहा कि इस साल चाय पत्ती उत्पादन का लक्ष्य चार लाख किलो निर्धारित किया गया है. जनवरी से सात अक्तूबर तक बागान में एक लाख 60 हजार किलो चाय का उत्पादन हुआ है. विगत वर्ष की तुलना में इस साल 64 हजार किलो चाय कम उत्पादित हुआ है. इस बार बागान की हालत खराब होने के कारण चाय श्रमिकों को 20 प्रतिशत के बदले 11 प्रतिशत बोनस दिया गया.
राशन व मजदूरी कुछ बाकी नहीं है. टी बोर्ड की आर्थिक अनुदान के बिना ही 22 हैक्टेयर जमीन पर पुराने चाय पौधों को उखाड़ कर नये सिरे से प्लांटेशन किया गया है. चाय पत्तियों का उत्पादन कम होने के कारण बागान की आर्थिक हालत खराब है. इसी साल कर्मचारियों के पदोन्नति करने का आश्वासन पहले से ही दिया गया था. लेकिन जिस तरह से कर्मचारियों ने तांडव चलाया, उससे बागान प्रबंधन असुरक्षित महसूस कर रहा है. आज से बागान में प्री-लॉक आउट नोटिस जारी किया गया है. इसके बाद भी कोई अशांति हुई तो बागान में सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस जारी किया जायेगा.
कैरन चाय बागान के तृणमूल के तराई-डुवार्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन की यूनिट अध्यक्ष लिबिल उरिया ने बताया कि सिर्फ पदोन्नति को लेकर मैनेजर से बातचीत हुई थी. उन्हें परेशान नहीं किया गया व कोई तोड़फोड़ नहीं की गयी. बागान प्रबंधन की ओर से झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं.