कोलकाता: राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटा की सीटों की संख्या 60 फीसदी से घटा कर 20 फीसदी करने का निर्णय किया गया है. बुधवार को वेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के वाइस चेयरमैन एके भट्टाचार्य ने जेक्सपो के परीक्षा परिणाम का खुलासा करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने बताया कि 2013 की परीक्षा में कुल 102938 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें 102680 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
इनमें छात्र 88273 तथा छात्रएं 14407 हैं. उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए 24 जून से काउंसिलिंग शुरू होगी तथा दूसरे चरण की काउंसिलिंग पंचायत चुनाव के बाद होगी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष लगभग तीन हजार सीटों का इजाफा होगा. पहले सीटों की संख्या 20 हजार थी. इस वर्ष यह लगभग 23000 हो जायेगी. परीक्षा परिणाम में 100 छात्रों की मेधा सूची जारी की गयी. इसमें कोलकाता टॉप पर रहा. दूसरे स्थान पर बर्दवान तथा तीसरे स्थान पर हुगली रहा.
मेधा सूची में टॉपरों में कोलकाता के 19 छात्र हैं. हावड़ा के भास्कर भट्टाचार्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष त्रिपुरा में भी परीक्षा हुई थी. अगले वर्ष से झारखंड व ओड़िशा में भी परीक्षा आयोजित करने की योजना है. पॉलिटेक्निक कॉलेजों का जुलाई से नया पाठय़क्रम शुरू होगा.