हावड़ा: डाउन राजधानी एक्सप्रेस में एक महिला यात्री का हैंड बैग चोरी हो गया. पीड़िता अनामिका सिंह (22) अपने बच्चे व मां के साथ राजधानी एक्सप्रेस से रविवार सुबह हावड़ा स्टेशन पहुंचीं. वह गुड़गांव की निवासी हैं. राजधानी एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-टू में उनकी सीट संख्या 5 व 6 थी.
पीड़िता श्रीमती सिंह ने बताया कि हैंड बैग में छह हजार नकदी, सोने के गहने, एटीएम कार्ड, रेलवे का टिकट व अन्य जरूरी कागजात थे. हावड़ा स्टेशन में ट्रेन के प्रवेश करने से पूर्व उनका हैंड बैग चोरी हो गया. कोच में बैठे अन्य यात्रियों से बैग के बारे में पूछताछ के दौरान ट्रेन के एक पैंट्री कारकर्मी ने कहा कि शिकायत करने पर हो सके, तो उनके बैग में रखा कागजात व अन्य जरूरी चीजें मिल जाये, लेकिन बैग में रखे रुपये के मिलने की संभावना कम ही है.
श्रीमती सिंह को पैंट्री कारकर्मी की इस बात पर शक हुआ. उनका आरोप है कि उनका हैंड बैग पैंट्री कार के कर्मियों ने ही चुराया होगा. उन्होंने हावड़ा जीआरपी में बैग चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि राजधानी जैसी वीवीआइपी ट्रेनों में जब ऐसी घटना घट सकती है, तो आम ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में कुछ कहा ही नहीं जा सकता. श्रीमती सिंह ने आरपीएफ पर मामले में सहयोग नहीं करने व जीआरपी थाने में बेवजह दो घंटे तक बैठा कर रखने का आरोप लगाया.