कोलकाता: कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने सोमवार रात तलाशी के दौरान साढ़े चार किलो वजन के गोल्ड बार के साथ एक महिला यात्री को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य यात्री के पास से 500 ग्राम का सोने का चैन बरामद किया गया.
गिरफ्तार महिला यात्री का नाम मुमताज बानो बताया गया है. इस संबंध में कोलकाता एयरपोर्ट के सहायक आयुक्त कस्टम अजीत कुमार ने बताया कि महिला ओवररिएक्ट कर रही थी. वह ट्राली बैग में उक्त गोल्ड बार को लेकर निकल जायेगी. एक्स-रे मशीन से बचने के लिए उसने गोल्ड बार को कार्बन पेपर में लपेट का रखा था.
उसके ओवररिएक्ट करने पर कस्टम अधिकारियों को संदेह हुआ. कस्टम के लेडी कांस्टेबल ने उसकी और उसकी ट्राली बैग की तलाशी ली. बैग से कार्बन पेपर में लिपटा हुआ साढ़े चार किलो वजन का गोल्ड बार मिला. इसकी बाजार में कीमत एक करोड़ 30 लाख रुपये है. वह कोलकाता की रहनेवाली है. दूसरी ओर तलाशी के दौरान कस्टम के अधिकारियों ने एक युवक के पॉकेट से 500 ग्राम का सोने का चैन जब्त किया जिसकी कीमत 14 लाख रुपये बतायी जाती है.