कोलकाता: बंगाली फिल्मों के अभिनेता अबीर चटर्जी जल्द ही सत्यजीत रे के चर्चित जासूस चरित्र ‘फेलूदा’ को आगामी फिल्म ‘बादशाही आंगती’ में परदे पर जीवंत करते दिखेंगे.
माना जा रहा है कि यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी जासूसी बंगाली फिल्म होगी. फिल्म के निर्देशक संदीप रे का मानना है ‘व्योमकेश बख्शी’ का किरदार निभाने के बाद लोग अबीर के इस किरदार को भी जरूर पसंद करेंगे.
रे ने पीटीआई को बताया कि उन्होंने अबीर को काफी पहले देखा था और अंजना दत्ता की ‘आदिम रिपु’ में व्योमकेश बख्शी के किरदार से आगाज किया था. फिल्म ‘कैलाशा कालेनकारी’ की शूटिंग के दौरान ‘फेलूदा’ के किरदार के लिए उनका नाम सब्यसाची चक्रवर्ती ने सुझाया था.
उन्होंने सब्यसाची को कहा था कि वे इस किरदार के लिए कोई कम उम्र का अभिनेता नहीं चाहते इसलिए उन्हें इसमें बदलाव करना होगा. संदीप ने इससे पहले ‘फेलूदा’ को लेकर ‘रॉयल बंगाल रहस्य’ जैसी कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है. व्योमकेश बख्शी के बाद अबीर ने ‘मेघे ढाका तारा’ जैसे कई फिल्मों में अभिनय किया है और अब वह पहले से ज्यादा परिपक्व हो चुके हैं. पहले इस किरदार को सरदिंदू बंद्योपाध्याय ने अपनी फिल्मों में जीवंत किया था.