29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर लगी सब्जियों में आग

कोलकाता: राज्य की तृणमूल सरकार ने महंगाई को नियंत्रित करने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है, लेकिन उसके बावजूद यहां महंगाई कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. सब्जियों की कीमत नियंत्रित करने में टास्क फोर्स विफल रही है. सोमवार को राइटर्स बिल्डिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महंगाई को […]

कोलकाता: राज्य की तृणमूल सरकार ने महंगाई को नियंत्रित करने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है, लेकिन उसके बावजूद यहां महंगाई कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है.

सब्जियों की कीमत नियंत्रित करने में टास्क फोर्स विफल रही है. सोमवार को राइटर्स बिल्डिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महंगाई को लेकर बने टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक की और सब्जियों की कीमत में हो रही लगातार वृद्धि के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की. अदरख की कीमत 150 रुपये से 250 रुपये के बीच पहुंच गया है, जबकि बैगन की कीमत अब सैकड़ा की ओर से पहुंचने वाला है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे आश्चर्य की बात यह है कि विभिन्न बाजारों में सब्जियों की कीमत अलग-अलग है. यह अंतर होना स्वाभाविक है, लेकिन यह अंतर इतना अधिक है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. राज्य के कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने भी स्वीकार किया कि थोक बाजार में अदरख की कीमत 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है और खुदरा बाजार में यही अदरख 150 रुपये से अधिक में बिक रहा है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. मंत्री भले ही कार्रवाई करने का हवाला देते रहे, लेकिन इस संबंध में सब्जी विक्रेता राजेश साव ने कहा कि फिलहाल सब्जी की कीमत में गिरावट नहीं होगी, क्योंकि अगर बारिश और तेज हुई तो कीमत सांतवें आसमान पर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें