कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब से हिंदी भाषियों को मेहमान की संज्ञा दी है, तब से यहां के सरकारी कार्यालयों सहित अन्य स्थानों पर हिंदी भाषियों की उपेक्षा की जा रही है. एक तरह से कहा जाये तो हिंदी भाषियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
इस संबंध में मंगलवार को इंडियन जस्टिस पार्टी के अध्यक्ष अशोक सोनकर ने राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मिल कर शिकायत की. राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी के साथ हुई बैठक में उन्होंने कहा कि यहां की कई सरकारी संपत्तियों पर माफिया का कब्जा है और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी इसे शह दे रही है. उन्होंने इस प्रकार से सरकारी संपत्ति को नष्ट होने से बचाने के लिए राज्यपाल से पहल करने की मांग की.
राज्यपाल ने उनकी मांगों को सुना और इस पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है. इस मौके पर पार्टी के महासचिव सरदार करन सिंह, उपाध्यक्ष शेख सलाम, कार्यकारी सदस्य सूरज सोनकर सहित अन्य उपस्थित रहे.