कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का पार्टी के तीन प्रमुख पदों से इस्तीफा नरेन्द्र मोदी का महत्व बढ़ाए जाने के खिलाफ विरोध का पहला संकेत है. पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख प्रदीप भट्टाचार्य ने आज यह बात कही. भट्टाचार्य ने यहां पार्टी की एक रैली में कहा, ‘‘इस्तीफा सांप्रदायिक मोदी का महत्व बढ़ाए जाने के खिलाफ विरोध का पहला संकेत है. विरोध की आग जल्द देश के अन्य भागों में भी फैल जाएगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आडवाणी के लिए दुख होता है, जिन्होंने वाजपेयी के साथ भाजपा को स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत की. आज आडवाणी को दरकिनार कर दिया गया है. उन्होंने भाजपा के तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया है.’’ भाजपा के संस्थापक सदस्य 85 वर्षीय आडवाणी ने आज पार्टी के संसदीय बोर्ड, राष्ट्रीय कार्यकारिणी और चुनाव समिति से इस्तीफा दे दिया.