बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला के एक गांव के लोग मुआवजा एवं पुनर्वास की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. उनका दावा है कि पास की कोयला खदानों में होने वाले विस्फोट के कारण 150 से अधिक घरों में दरारें पड़ गयी हैं.
भूख हड़ताल कर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि जिले के बारजोरा प्रखंड के मनोहर गांव के बुजुर्ग समेत 100 से अधिक लोग सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. पश्चिम बंगाल बिजली विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है.
हालांकि, बारजोरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी भास्कर रॉय का कहना है कि खनन में होने वाले विस्फोट के कारण दरारें नहीं पड़ी हैं. ग्रामीणों के आरोप निराधार हैं.