21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवजागरण के लिए 11 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

कोलकाता : महानगर स्थित सीक लाइन में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में दो दिवसीय 11 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें हजारों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर नगर भम्रण किया. कलश यात्रा के दौरान ‘हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा’ […]

कोलकाता : महानगर स्थित सीक लाइन में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में दो दिवसीय 11 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें हजारों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर नगर भम्रण किया.

कलश यात्रा के दौरान ‘हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा’ के नारे लगाये गये. सीकलाइन गायत्री परिवार के संरक्षक श्रीकांत यादव ने बताया कि गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने 21वीं सदी उज्जवल भविष्य का नारा दिया था. उनके कहे अनुसार ही हमें बदलाव की किरण देखने को मिल रही है.
श्री यादव ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से सीकलाइन में गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम होता है, जिससे सीकलाइन के लोगों में संस्कारों का अभ्युदय हो सके.
शुरुआत में दो-तीन सौ लोग ही जुड़े थे, लेकिन आज सीकलाइन के हजारों लोग गायत्री परिवार की पूजा में शामिल होते हैं. उन्होंने बताया कि सीक लाइन बच्चियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व नशा उन्मूलन जैसे गंभीर मुद्दों पर नाटक व नृत्य की प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे उद्योगपति मनोज तिवारी, उद्योगपति दुर्गा प्रसाद यादव, उद्योगपति अभय नारायण सिंह, उद्योगपति दिनेश यादव, उद्योगपति अनिल सिंह, पार्षद रामप्यारे राम, पार्षद अनवर खान, बिहार से पूर्व विधायक छोटे लाल राय, श्याम बिहारी साव, राकेश गुप्ता, महात्म यादव, विद्या राय, भाजपा नेता इरशाद अहमद खान व भाजपा उम्मीदवार देवराज यादव भी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
सभी ने साउथ कोलकाता गायत्री परिवार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में चलाये जा रहे कार्यक्रम की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन शांतिकुंज से आये पुरोहितों ने किया.
उन्होंने पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचार क्रांति अभियान के विषय में सभी को विस्तार से बताया. साथ ही सीकलाइन को नशा मुक्त सीकलाइन बनाने की प्ररेणा दी.
दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सफाई अभियान, वृक्षारोपण, पांच हजार दीपकों के दीप यज्ञ व विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया. साथ ही हजारों लोगों को माता के भंडारे से दो दिनों तक प्रसाद वितरित किया गया. रमेश यादव ने बताया कि सीकलाइन में बाल संस्कार कार्यशाला और सफाई अभियान का कार्यक्रम नियमित रूप से होता है.
आरएन शर्मा ने बताया कि साउथ कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों भूकैलाश, बीएनआर, हाईरोड़, जैनकुंज, मोमिनपुर, सरकारपुल, बाटानगर, बजबज, तारातल्ला, बिरलापुर, क्षितरीगंज व अन्य कई स्थानों पर इस वर्ष 15 से ज्यादा गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है. मिशन के माध्यम से सालभर बाल संस्कार शाला, वृक्षारोपण, नशा उन्मूलन व नारी जागरण के कार्यक्रम चलाये जाते हैं. कार्यक्रम में बंगाल के विभिन्न हिस्सों से आकर लोगों ने योगदान दिया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में सारथी दास, दिनेश यादव, रंजीत साहनी, ओमप्रकाश केवट, मनोहर महतो, टुनटुन तिवारी, अशोक केवट, तारकेश्वर दास, रूदल सरोज, भोला राजभर, शंभु जैसवारा, ओमप्रकाश राम, सुबोध दास, सुरेश महतो, श्रवण साहनी, मथुरा दास, सतेंद्र प्रसाद, कृष्णा पाण्डेय, राजकुमार प्रसाद, दिनेश यादव, नीरज पंडित, विपीन महतो व दिलीप महतो, तारकेश्वर सिंह, अश्विनी बेरा, प्रीती कुमारी, किरण देवी, गौरव यादव व समस्त गायत्री परिवार ने महत्पूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें