कोलकाता : कैंसर की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर डीएस रिसर्च सेंटर ने महानगर में पदयात्रा निकाली. पदयात्रा के साथ कैंसर से लड़ रहे लोगों के लिए घोड़ा गाड़ी पर अपनी तरह की पहली विजय सवारी का भी आयोजन किया गया.
घोड़ा सवारी के साथ पदयात्रा का आयोजन कांकुड़गाछी स्थित डीएस रिसर्च सेंटर से सीआइटी रोड तक किया गया. इस पदयात्रा में कैंसर के रोगियों, छात्रों, डॉक्टरों सहित 100 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर आयुर्वेदाचार्य डॉ अनिर्बाण भट्टाचार्य, डॉ शिबांगी दास और डॉ सम्राट मुखर्जी उपस्थित थे.