कोलकाता : छिनताई में बाधा देने पर एक सुरक्षागार्ड के सिर पर भारी लोहे के रॉड से वार कर छिनताईबाज ने उसका सिर फोड़ दिया. घटना रिजेंट पार्क थानाक्षेत्र के मूर एवेन्यू में स्थित मृणाली अपार्टमेंट में रविवार दोपहर डेढ़ बजे की है. जख्मी सुरक्षागार्ड का नाम भगवत साहा है. स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. खबर पाकर रिजेंट पार्क थाने की पुलिस वहां पहुंची और आरोपी छिनताईबाज को विश्वजीत को लोगों की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
छिनताई में बाधा देने पर सुरक्षागार्ड का फोड़ा सिर
कोलकाता : छिनताई में बाधा देने पर एक सुरक्षागार्ड के सिर पर भारी लोहे के रॉड से वार कर छिनताईबाज ने उसका सिर फोड़ दिया. घटना रिजेंट पार्क थानाक्षेत्र के मूर एवेन्यू में स्थित मृणाली अपार्टमेंट में रविवार दोपहर डेढ़ बजे की है. जख्मी सुरक्षागार्ड का नाम भगवत साहा है. स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज […]
प्राथमिक जांच में पता चला कि रविवार दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच अपार्टमेंट में चोरी के इरादे से एक युवक घुसा था. सुरक्षागार्ड की नजर पड़ने पर उसने पकड़ने की कोशिश की, इसमें आरोपी युवक भारी लोहे के रॉड से उसके सिर पर सिर फोड़ा और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने लोगों की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात में उसके और कौन कौन साथी शामिल थे, उन तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement