बनगांव : उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव में एक दिव्यांग युवती से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने पड़ोस के एक युवक के खिलाफ बनगांव थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
आरोपी का नाम हसिदुल इस्लाम बताया गया है. घटना के बाद से अभियुक्त हसिदुल फरार है. यह घटना मंगलवार शाम की है. जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पीड़िता के परिजन किसी काम के बाहर से गये हुए थे. उस दौरान युवती घर पर अकेली थी. इसका फायदा उठा कर पड़ोस में रहनेवाला सहीदुल इस्लाम नामक एक युवक उसके घर में घुस गया और जबरन युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. घटना के बाद युवती किसी प्रकार वहां से निकल कर पड़ोस में अपने चाचा के घर पहुंची. वहां उसकी हालत को देखते घटना के बारे में पूछा गया. इसके बाद थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी.